मुझे आज रात को नींद नही आ रही है..

मुझे आज रात को नींद नही आ रही है,
क्योंकि कल मेरी बेटी आध्या आ रही है |

आदत नही है मुझे ऐसे इंतज़ार करने की,
फिर भी घड़ी बार-बार समय दिखा रही है |

खुली आंखोसे जब सोने का प्रयास करता हू,
तो ख्वाब में आके पापा-पापा बुला रही है |

बहुत व्यस्त हो गया था काम में कुछ दिन,
शायद इसीलिए वो चुपके से चिल्ला रही है |

छोटी सी है जिंदगी, और वो उस से भी छोटी,
यही अहेसाँस, वो क्यूँ बार बार दिला रही है ?

बन गयी है प्राथमिकता जीवन कि अब वो,
मुझे हर पल अपने आप से मिला रही है ||

मुझे आज रात को नींद नही आ रही है,
क्योंकि कल मेरी बेटी आध्या आ रही है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *